उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के राजपुर। सट्टी थानाक्षेत्र के दिबैर की मड़ैया गांव में चार दिन पहले नशे की हालत मेंं छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान बुधवार को बड़े भाई की कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतक की पत्नी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।सट्टी थानाक्षेत्र के दिबैर की मड़ैया गांव निवासी केदार सिंह (28) का भाई सुरजन से 30 अप्रैल को विवाद हो गया था। इस दौरान छोटे भाई सुरजन ने केदार के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था। इससे गंभीर रूप से घायल केदार को परिवार के लोगों ने लेकर पुखरायां के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।वहां से डॉक्टर ने उसे कानपुर नगर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान बुधवार को घायल केदार की मौत हो गई। इस पर परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। इधर, केदार की मौत से पत्नी कांती के अलावा दो वर्षीय बेटी स्नेहा बिलखती रहीं। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।मृतक की पत्नी कांती देवी ने बताया कि 30 अप्रैल को देवर सुरजन शराब के नशे में घर आया था और पति से गाली गलौज कर रहा था। विरोध करने पर नशे की हालत में सुरजन ने पति के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इससे गंभीर चोट आई थी।मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जांच मे जुटी