उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले मे रनियां। अकबरपुर से कानपुर की ओर जा रहा मौरंग लदा डंपर आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से पीछे से टकरा गया। हादसे में डंपर का केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक और क्लीनर उसमें फंसकर घायल हो गए।लोगों ने क्लीनर को किसी तरह बाहर निकाला पर चालक फंसा रहा। बाद में एक फैक्टरी से गैस कटर लाकर केबिन को काटकर चालक को भी बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर दो घंटे जाम लगा रहा।देवराहट के मुरलीपुर गांव निवासी चालक आजाद (27) और जालौन के कदौरा निवासी क्लीनर सागर (30) कदौरा से डंपर पर मौरंग लादकर कानपुर नगर जा रहे थे। रनियां पहुंचते ही कुंदनपुर ओवरब्रिज पर आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया।इससे डंपर पीछे से ट्रक में भिड़ गया। केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक और क्लीनर अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर केबिन में फंसे क्लीनर को किसी तरह बाहर निकाला।वहीं, एक वनस्पति फैक्टरी से गैस कटर लाकर केबिन को काटकर चालक को भी बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा।हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इस दौरान वाहनों को सर्विस रोड से गुजारा गया।