उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात बचीतजसू निवासी प्रभाष सविता के बेटे प्रांशू सविता (18) ने एनडीए की परीक्षा का फार्म भरा था। शनिवार को उसका पेपर था। परीक्षा की तैयारी न होने पाने से वह काफी तनाव में रहता था। प्रांशु ने शुक्रवार को इसी के चलते परिजनों से खुद का जीवन समाप्त कर लेने की बात कही थी। इसे घर वालों ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद शनिवार की सुबह प्रांशू चुपचाप घर से निकल गया था। कुछ देर बाद उसका शव गैजूमऊ गांव से गुजरी रेलवे लाइन पर मिला बताया कि पिता प्रभाष ने एनडीए की परीक्षा की तैयारी पूरी न होने पर बेटे के जान देने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे