उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के बरौर कस्बा निवासी राकेश (45) बुधवार की सुबह खेतों की ओर गए थे। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी बीच लोगों ने खेत में उनका शव पड़ा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे भाई अशोक कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।इस पर डेरापुर सीओ रविकांत गौड़, बरौर थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं, मृतक के बड़े बेटे बबलू ने बताया कि पिता मजदूरी करते थे।परसों घर में रिश्तेदार आए थे। इस दौरान शराब पीने के बाद पिता का मां में विवाद हो गया। सुबह सभी रिश्तेदार चले गए। मां सुशीला देवी नानी के साथ चली गई। बुधवार की सुबह पिता खेत की ओर गए थे। शाम तक घर नहीं आए तो तलाश की जा रही थी।इस दौरान उनका शव मिलने की जानकारी हुई। राकेश के तीन पुत्र बब्लू, रिंकू और सुभाष हैं। थानाध्यक्ष सुरजीत सिंह ने बताया कि भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस जांच मे जुटी हे