उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा। कस्बे के सिंधी भट्ठा रामनगर निवासी एक विवाहिता का शव रविवार को उसके कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। महिला के ससुर ने शराब के नशे में पति की पिटाई से दुखी होकर बहू के फंदा लगाने की बात कही है।वहीं, सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।रूरा कस्बे के सिंधी भट्ठा रामनगर निवासी अमित उर्फ रानू कानपुर नगर में ट्रक चलाता है। उसकी शादी करीब ग्यारह माह पूर्व भोगनीपुर के अल्लापुर मांचा निवासी शालू (22) के साथ हुई थी।अमित के पिता बृजलाल ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे बेटा शराब पीकर घर आया था। इसका विरोध करने पर शालू को अमित ने पीट दिया था। इससे दुखी शालू घर के एक कमरे में चली गई थी।इसके बाद रविवार की सुबह उसका शव पंखे के कुंड़े में साड़ी के फंदे से लटका मिला। बृजलाल ने ही शालू के पिता धर्मपाल संखवार व नोएडा में रह रही मौसी सुनीता को घटना की जानकारी दी। इधर, नवविवाहिता की मौत की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। वहीं, मौके पर पहुंचे शालू के पिता धर्मपाल ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से अमित और उसके घरवाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने शालू की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया।थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे