उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात झींझक। थाना क्षेत्र के रामपुर टप्पेवान गांव में एक युवती का शव घर में छत के कुंड़े से फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की।थाना मंगलपुर क्षेत्र के रामपुर टप्पेवान गांव निवासी दयाराम की बेटी राधा (40) का शव रविवार को घर में छत के कुंड़े में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना यूपी 112 को दी।मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने घटना स्थल देखा। युवती की मौत होने पर यूपी 112 पुलिस ने जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके साथ ही थाना पुलिस को अवगत कराया।प्रभारी निरीक्षक थाना मंगलपुर शिव नारायण सिंह ने बताया कि कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। मौखिक सूचना मिली है। हल्का दरोगा को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे