उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात मे रूरा। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के दिन प्रेमिका को लेने पहुंचे प्रेमी को लड़की के परिजनों में जमकर पीटा। गंभीर घायल प्रेमी को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया।रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के प्रेम संबंध मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से हैं। प्रेमी मौजूदा समय में लड़की के गांव में ही बहनोई के यहां रहता है। प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर युवती की परिजनों ने शादी तय कर दी थी।सोमवार को बारात गांव आई, इसी बीच प्रेमी युवती को लेने घर पहुंच गया। जानकारी पर युवती के परिवार वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल प्रेमी को उसका बहनोई जिला अस्पताल लाए, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।