उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात। सिकंदरा। मुगल रोड पर बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच की। बताया कि हादसे के वक्त बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।फिरोजाबाद जिले के पुराना रसूलपुर निवासी दिलशाद (47) बुधवार की देर रात बाइक से राजपुर की तरफ जा रहा था। सिकंदरा कस्बे के पास मुगल रोड पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गया।सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बाइक सवार के पास मिले कागजों से उसकी पहचान हुई है। उसके फोन पर फीड नंबर से परिजनों को हादसे की खबर दी गई है।दिलशाद की जान लेने वाले ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे