उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात। कानपुर नगर की चकरपुर मंडी से साली की शादी के लिए सब्जी लेने जा रहे दो युवकों की बाइक में सचेंडी स्थित सीएनजी पंप के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं, घायल दूसरे युवक को हैलट में भर्ती कराया गया है।हादसे की खबर ससुराल पहुंची, तो शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मंगल गीतों की जगह चीख पुकार मच गई। दोपहर में बहनोई का अंतिम संस्कार करने के बाद गमगीन माहौल में शादी की रस्में पूरी कर दुल्हन को विदा कर दिया रूरा के अहिरन गढ़ेवा निवासी किसान जितेंद्र कुमार की साली कालिंद्री की शादी शनिवार को थी। जितेंद्र परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल अकबरपुर के बिगाही गांव आए थे। साली की शादी के लिए सब्जी लेने शनिवार की सुबह वह गजनेर के डुडुवा गांव निवासी साढ़ू अनुज के साथ बाइक से कानपुर नगर की चकरपुर मंडी जा रहे थे। सचेंडी मोड़ के पास उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं, घायल अनुज को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, जितेंद्र की मौत की खबर ससुराल पहुंची, तो पत्नी सोनी और बच्चे अर्पित, शिवानी और आयुष के साथ ही ससुराल व मायके के लोग बिलख पड़े। देखते ही देखते घर में मंगलगीतों की जगह चीख-पुकार गूंजने लगी। परिजन और रिश्तेदार हैलट और पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। कुछ लोग घायल अनुज की देखभाल में लग गए। पोस्टमार्टम के बाद जितेंद्र का शव उसके गांव लाया गया, जहां दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद बिगाही गांव में रात में कांलिद्री की बरात आई। गमगीन माहौल में शादी की रस्में पूरी कराने के बाद उसकी विदाई कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे