उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर निगम ने 207 घंटे का अखंड महासफाई अभियान चलाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में नाम दर्ज कराया।
गांधी जयंती पर यह अभियान सफल होने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने शील्ड और प्रमाणपत्र दिया। स्वच्छता पखवारे के तहत यह अभियान 23 सितंबर को शाम 4:00 बजे जागेश्वर अस्पताल, गोविंदनगर से शुरू हुआ था। नगर निगम का निकुंज एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से सभी जोन में दिन-रात सफाई करते हुए यह अभियान गांधी जयंती पर सुबह नौ बजे नगर निगम मुख्यालय में संपन्न हुआ।
इस दौरान 124 किलोमीटर सड़कों, 10,800 मीटर नालियों की सफाई और 14 किलोमीटर ग्रीनबेल्ट की सफाई कराकर 344 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण का दावा किया गया। नगर निगम मुख्यालय में आयोजित समापन समारोह में महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड, दिल्ली के सुगोतो दास अनवरत सफाई का नया रिकॉर्ड कायम करने पर शील्ड, प्रमाणपत्र दिया। महापौर ने दावा किया कि यदि कोई कानपुर का रिकॉर्ड तोड़ेगा, तो फिर से अभियान चलाया जाएगा।