उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लोक निर्माण विभाग ने मंधना -बिठूर -परियर मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है अभी तक सिंघल रोड अब फोरलेन बनेगा और भी मार्गो को जोड़ेगा पीडव्लूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जायेगा कानपुर में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 142 करोड़ रुपये से मंधना-परियर रोड को चार लेन का बनाएगा। इस रोड के बीच आने वाली नून नदी पर दो लेन का समानांतर पुल भी बनेगा। चौड़ीकरण से शहर और बैराज मार्ग पर ट्रैफिक लोड घटेगा। फर्रूखाबाद, कन्नौज से लखनऊ आवागमन में दूरी, डीजल, पेट्रोल खर्च और समय भी बचेगा।
इस रूट से रोज करीब 15-20 हजार वाहनों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर नून नदी पर दो-लेन का पुल बना है। इस मार्ग से कन्नौज, फर्रुखाबाद से उन्नाव, लखनऊ के लिए वाहनों का आवागमन होता है। परियर पुल के दूसरी तरफ उन्नाव जिले में अवैध रूप से बालू, मिट्टी का खनन करने वाले सैकड़ों डंपर भी इस मार्ग से आते-जाते हैं। सड़क संकरी होने और अवैध खनन वाले डंपरों की धमाचौकड़ी की वजह से उन्नाव, लखनऊ से बिल्हौर, फर्रुखाबाद, कन्नौज की तरफ आने-जाने वाले ज्यादातर वाहन इस मार्ग के बजाय मंधना-बैराज, शुक्लागंज होते हुए मोहनलालगंज (लखनऊ) राज्यमार्ग से आते-जाते हैं फोरलेन बनने से लोगो को जाम से भी निजात मिलेगी आने जाने का टाइम भी बचेगा