उत्तर प्रदेश के कानपुर मे बैंक ऑफ बड़ौदा, किदइर्वनगर के-ब्लॉक में लॉकर तोड़कर दो करोड़ के गहने चोरी करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने जेल भेजे गए लॉकर कंपनी के कर्मचारी की पुलिस कस्टडी रिमांड ली। कोर्ट से 12 घंटों के लिए मिली कस्टडी रिमांड के दौरान शातिर पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा। नौबस्ता थाना पुलिस ने बैंक प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की थी। पता चला कि लॉकरों की मरम्मत करने के लिए बुलाए गए अनवरगंज निवासी लॉकर कंपनी के कर्मचारी रोहित शुक्ला ने बैंक की लापरवाही का फायदा उठाते हुए रमा अवस्थी का लॉकर तोड़कर गहने चुरा लिए थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर करीब दो करोड़ के गहने उसके पास से बरामद किए थे। इस बीच रमा अवस्थी की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने पुलिस को बताया था कि बरामद गहनों में उनके हीरे और कुछ सोने के अन्य गहने नहीं हैं, जिन्हें बरामद करने का आश्वासन दिया गया था।
पुलिस को आशंका है कि उसने काफी मात्रा में गहने किसी ज्वेलर्स को भी बेचे हैं, लेकिन इस संबंध में पुलिस उससे कुछ उगलवा नहीं सकी। एसीपी अभिषेक पांडेय के अनुसार वह बीते 10 सालों से लॉकर कंपनी में काम कर रहा था। ऐसे में उसने जिले में शायद ही किसी बैंक की शाखा में लॉकर मरम्मत का काम नहीं किया होगा। श्रद्धा के अनुसार उनके हीरे और सोने के भारी गहने पुलिस पूर्व में बरामद नहीं कर सकी थी। फोर्स ने घर में अलमारी, बिस्तरों, बेड से लेकर हर जगह खंगाला, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। आरोपी लगातार बोलता रहा कि अब घर में कुछ नहीं बचा है। तभी एसीपी को घर के एक कोने में स्टोर रूम नजर आया, जिसमें पूरे घर का कबाड़ भरा पड़ा था। चेक कराया गया, तो एक झोले में 115.700 ग्राम सोने के और गहने बरामद हुए पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे