उत्तर प्रदेश के कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एसी जनरथ बस में अचानक आग लग गई। रोडवेज कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।लखनऊ से झांसी जा रही एसी जनरथ बस में रविवार दोपहर को झकरकटी बस अड्डे पर आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते रोडवेज कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। सभी यात्री सही सलामत हैं। सूचना मिलने पर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक बस अड्डे पहुंचे और जांच की। बस को फजलगंज के क्षेत्रीय कार्यशाला में जांच के लिए भेजा गया। झांसी जाने वाले यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। तारों के आपस में चिपकने से आग लगी थी। जांच के लिए बस को कार्यशाला लाया गया। फिटनेस ठीक है। सुबह लखनऊ भेज दी जाएगी। मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय बस अड्डा झकरकटी पर ये हादसा हुआ