उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले की घाघूखेड़ा निवासी किसान विष्णुपाल यादव खेती करते हैं। बेटी नेहा (22) ने पिछले साल अग्निवीर परीक्षा दी थी। भारतीय नौसेना में चयन के बाद नेहा को सेना ने प्रशिक्षण के लिए आईएनएस चिल्का उड़ीसा प्रशिक्षण में भेजा। 15 अप्रैल को साढ़े चार माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नेहा का चयन सीनियर सेकेंड्री रिक्यूट पद पर हुआ है। नेहा 14 दिनों की छुट्टी पर गांव आई हैं। एक मई को वह मुंबई में पहली नियुक्ति लेगी। नेहा जब घर पहुंची तो गांव वालों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मां उर्मिला ने आरती उतारी और टीका लगाया। भाई जितेंद्र के साथ परिजनों ने गांव में मिठाई बांटी।कानपुर के सरसौल में विकास खंड क्षेत्र के महुआगांव मजरा घाघूखेड़ा निवासी नेहा यादव भारतीय नौसेना में बतौर अग्निवीर में चयनित हुईं। नेहा ने परिवार का नाम रोशन किया हे