उत्तर प्रदेश के कानपुर में पनकी पुलिस ने त्रिवेणी अलमीरा के कर्मचारियों की मदद से पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में छापा मारकर एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर अलमारी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कंपनी के नाम से प्रिंटेड गत्ते और कॉरोगेटेड बाक्स बरामद की है। पुलिस ने वहां से साक्ष्य के तौर पर एक-एक प्रिंटेड गत्ते और कॉरोगेटेड बाक्स कब्जे में लेकर थाने ले आई।
पुलिस फैक्टरी मालिक की तलाश में जुटी है। कंपनी के अधिकारी वरुण तिवारी ने बताया कि पिछले कई माह से कस्टमरों में की शिकायत आ रही थी कि उनकी आलमारी काफी कमजोर है। इसे लेकर उन्होंने कंपनी के मैनेजर रावेंद्र मिश्रा व कर्मचारी रविंद्र सिंह को इसकी जांच सौंपी थी। जांच में पता चला कि पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्टरी में उनकी कंपनी के नाम से अलमारी बन रही है। इसकी शिकायत उन्होंने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी से की थी। इसके बाद उन्होंने पनकी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। शनिवार दोपहर करीब 4:30 बजे कंपनी के कर्मचारी पनकी थानाप्रभारी रविंद्र सिंह व उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यहां फैक्टरी में उन्हें भारी मात्रा में त्रिवेणी अलमीरा के नाम से कॉरोगेटेड बॉक्स, कंपनी के नाम से प्रिंट किए हुए गत्ते, अलमारी और कुछ अलमारी के पल्ले बरामद हुए। इसमें कंपनी का नाम गुदा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने फैक्टरी के ही डाला से साक्ष्य के तौर पर कुछ सामान थाने ले आई। कंपनी के अधिकारी ने बताया जिस फैक्टरी में उनकी कंपनी के नाम से अलमारी बनाया जा रहा था। वह गोविंदनगर के रतनलाल नगर निवासी राजू गुप्ता की बताई जा रही है। फैक्टरी मालिक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। फैक्टरी मालिक से ट्रैडमार्क से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।