उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में शुक्रवार रात करीब 11:36 बजे लोगों ने एक बार फिर से भूकंप के तीन झटके महसूस किए। लोग घबराकर अपने मकानों और अपार्टमेंट से भागकर बाहर आ गए। सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आई। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया गया। रियेक्टर स्केल पर भूकंप की अनुमानित तीव्रता 5.9 नापी गई।
देर रात अधिकांश लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे थे। तभी अचानक किसी का बेड हिलने लगा तो किसी ने छत पर लगा पंखा हिलता देखा। तब तक लोगों के फोन पर मिलने वालों ने भूकंप के आने की बात बताई तो लोग अपनी जान बचाकर घरों से बाहर निकलकर भागे।
शहर भर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। अपार्टमेंटों में लोग घरों के बाहर निकल आए और दोबारा भूकंप आने की आशंका के चलते घंटों बाहर ही रहे। इसी तरह रिहायशी इलाकों में भी भूकंप का असर दिखा। लोग अपने बच्चों को संभालकर खुले स्थानों की ओर जाते दिखे। हालांकि, इस दौरान सो रहे लोगों को भूकंप के झटकों का एहसास नहीं हो सका।