कानपुर संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे टाटमिल चौराहे पर सोमवार को बड़ा हादसा बच गया। नया पुल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक होमगार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। बचने में होमगार्ड घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर चालक का ब्रीथ एनलाइजर से टेस्ट हुआ, तो वह शराब के नशे में निकला। बाबूपुरवा पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। टीएसआई समीर मिश्रा ने बताया कि किदवईनगर निवासी होमगार्ड किशन लाल सुबह से टाटमिल चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था।
दोपहर करीब 12 बजे नया पुल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को उन्होंने रुकने का इशारा किया। चालक ने ट्रैक्टर तेजी से निकालते हुए झकरकटी की ओर मोड़ दिया। चिल्लाने पर चौराहे पर किनारे खड़े होमगार्ड किशन ने फोटो खींचने का प्रयास किया, तो चालक ने उसकी ओर ही ट्रैक्टर को दौड़ा दिया। खतरा भांपते हुए किशन ने बचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गए।
समीर ने अन्य कर्मियों की मदद से ट्रैक्टर को झकरकटी पुल पर पकड़ लिया। ट्रैक्टर पर सवार दो लोग फरार हो गए, लेकिन रामादेवी निवासी सुरेश कपड़ा गया। उसके पास डीएल भी नहीं था। इंस्पेक्टर बाबूपुरवा अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे हम उम्मीद करते हे हमारी न्यूज़ अच्छी लगेगी