Kanpur भ्रष्टाचार व्याप्त है। हर काम के रुपए मांगे जा रहे हैं। यहां होने वाले आवेदन गायब कर दिए आते हैं। इसके अलावा यूडीआईडी कार्ड भी नहीं जारी हो रहे हैं। दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। लेकिन सीएमओ ने कोई बात नहीं की। इसके बाद एसीएमओ विकलांग अधिकारी डॉ. कनौजिया भी यहां से उनसे बिना बात किए निकल गए। इसके बाद वीरेंद्र कुमार समस्याओं को लेकर बोर्ड में डॉ कनौजिया के पास पहुंचे। जहां डॉ. ने भी सुनने से इनकार कर दिया। यह लोग सीएमओ के यहां जाने के लिए बढ़े तभी सीएमओ कार में बैठकर तेजी से निकल गए। उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी इससे आक्रोशित होकर इन्होंने जीटी रोड पर जाम लगा दिया कानपुर में रामादेवी दिव्यांग भ्रष्टाचार के विरोध में Kanpur विकलांग एसोसिएशन ने सोमवार दोपहर जीटी रोड जाम कर दी। इससे टाटमिल और रामादेवी की ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।एसीपी अमरनाथ ने मामले की जानकारी ली।