उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में चौबेपुर बिल्हौर क्षेत्र के जोरावर पुर गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम बाबू कहार पुत्र स्वर्गीय श्याम बाबू तथा उसके छोटे भाई विशाल के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ने पर छोटे भाई विशाल ने अपने बड़े भाई बाबू (30) की ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि मृतक बाबू के यहां कुछ अराजकतत्वों का आना-जाना था। जो उसकी बहन तथा मां के साथ गलत हरकतें करते थे। जिसका आरोपी विशाल विरोध करता था। रविवार देर शाम भी कुछ लोग आए हुए थे तथा उसकी बहन के साथ गलत व्यवहार करने लगे इससे गुस्साए विशाल ने बाबू की ईंट पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।