कानपुर की तरफ से आ रहे टैंकर चालक ने अचानक पेट्रोल पंप की ओर टैंकर मोड़ दिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे मछली लदे ट्रक के चालक तेजी से ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगाते ही ट्रक में लदी मछलियां उछलकर तिरपाल समेत हाईवे में फैल गई।अकबरपुर-कानपुर लेन पर जाम लगा रहा। मछलियां खत्म होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। कानपुर से इटावा की ओर ट्रक में मछलियां लेकर जा रहा था। शनिवार दोपहर ट्रक उमरन ढाबा के सामने पहुंचा।दो पहिया और चार पहिया वाहन सवार लोगों के साथ ही आसपास के लोगों में मछलियां बटोरने की होड़ लग गई। इससे हाईवे पर आधे घंटे जाम लगा रहा। मछलियां बीनने के बाद जाम खुल गया। पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां कुछ नहीं मिला