उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात मे एक बस हादसे का शिकार हो गयी कानपुर देहात में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर दिखा। थाना सिकन्दरा क्षेत्र के बिरहाना हाईवे पर लग्जरी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस की छत में रखें ओवर लोड समान के चलते बस अनियंत्रित हुआ और हादसा हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल ले जाया गया पुलिस मामले की जांच कर रही हे