उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले मे सरसौल में नर्वल के करबिगवां में रविवार सुबह किसान की हत्याकर शव घर के बाहर फेंक दिया गया। किसान ने कुछ दिनों पहले पांच बिसवा जमीन बेची थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नर्वल के करबिगवां निवासी किसान राजू मिश्रा (55) का शव रविवार सुबह घर के बाहर पेड़ के नीचे पड़ा मिला।गर्दन व सिर में चोट के निशान भी थे, जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। बेटे विनय मिश्रा ने बताया कि पिता शराब के लती थे और पिछले दिनों पांच बिसवा जमीन भी उन्होंने बेची थी। राजू की पत्नी शिवप्यारी तीन दिन पहले ग्वालियर में रह रही बेटी के घर से लौटी हैं। नर्वल इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि किसान का शव घर के बाहर पेड़ के नीचे मिला है।किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।