उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात निवासी एक महिला ने सीआरपीएफ जवान पर शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने राज्य महिला आयोग के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। महिला ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी सचेंडी निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद उनके पति की मानसिक स्थिति खराब होने के चलते वह कोचिंग पढ़ाने लगी थी। आरोप है कि सचेंडी कस्बा निवासी मनोज कुमार ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण किया और मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन पहले मनोज उसे बिना बताए कहीं चला गया। बाद में पता चला कि वह सीआरपीएफ में है और वाराणसी में तैनात है। उसकी शादी भी हो चुकी है। आरोप है कि जब वह एक माह के गर्भ से थी तो मनोज ने जबरन गर्भपात भी करा दिया था। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही मजिस्ट्रेटी बयान भी कराए जाएंगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे