उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले मे महाकुम्भ से आने जाने के लिए कानपूर सेंट्रल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए 81 ट्रेनों को संचालित किया गया है महाकुंभ के लिए शहर से स्पेशल ट्रेनों की भरमार जरूर है, फिर भी कई रूटों के यात्रियों को ट्रेनों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक 81 स्पेशल ट्रेनों से यात्री प्रयागराज और विभिन्न रूटों पर भेजे गए। सभी ट्रेनें फुल होकर गईं। प्रयागराज और दिल्ली, झांसी रूट के यात्री स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते दिखे।स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया मौनी स्नान करके श्रद्धालुओं के लौटने का सिलसिला बुधवार देर रात तक रहा।
इनमें बड़ी संख्या में दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के यात्री थे। देर रात 12 से दो बजे के बीच प्रयागराज से कुछ और मेमू यात्रियों को वापस लेकर लौटीं तो प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर काफी भीड़ हो गई। इस पर सीटीएम आशुतोष सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल दो मेमू दिल्ली और झांसी रूट के लिए मंगवाकर रवाना कीं।बीते 24 घंटे में 50 स्पेशल ट्रेनों, 31 मेमू से लगभग दो लाख यात्री प्रयागराज गए। प्रयागराज से 17 मेमू गाड़ियों से यात्री सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। डिप्टी सीटीएम ने बताया कि महाकुंभ के लिए हर समय ट्रेन उपलब्ध हैं।अब यात्रिओ को कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी प्रशासन पूरी व्यवस्थाए जुटा रहा है