उत्तर प्रदेश के कानपुर दक्षिण के एक नामी स्कूल के बाहर बच्चों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में तीन छात्र 27 सेकेंड के भीतर एक छात्र को 14 थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। वीडियो किदवईनगर के स्कूल का बताया जा रहा है। चूंकि शनिवार को स्कूल में छुट्टी थी। इसलिए संभव है कि वीडियो कुछ दिन पहले का हो। वहीं, नौबस्ता थाने के विराटनगर चौकी इंचार्ज ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई थी,
लेकिन स्कूल बंद होने की वजह से जानकारी नहीं हो सकी। दीपावली के बाद स्कूल खुलने पर दोबारा जांच की जाएगी। रावतपुर के मसवानपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर ने शुक्रवार देर रात अपने साथी को पीट दिया। इतना ही नहीं हिस्ट्रीशीटर ने उसके घर पर पथराव भी किया। इस दौरान साथी युवक ने घटना का वीडियो बना लिया। जो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रावतपुर थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि दोनों युवक पुराने साथी हैं। नशेबाजी के दौरान दोनों के बीच विवाद होने के बाद सामने आई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।