कानपुर पुलिस ने हरियाणा के तीन एटीएम हैकरो को पकड़ा हे ओर उनके पास से 68 डेबिट कार्ड मिले हे आरोपी भोगनीपुर के एक शख्स के बुलावे पर हरियाणा से आए थे। गुरुवार को हरियाणा के तीन एटीएम हैकरों को गल्ली मंडी स्थित हिटैची एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के 68 डेबिट कार्ड व 13 हजार की नकदी बरामद की है। तीनों को जेल भेज दिया गया। कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव में रहने वाले किसी शख्स के बुलावे पर वारदात को अंजाम देने शहर आए थे। तीनों ने विभिन्न राज्यों में 15 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।हरियाणा के नूंह अंतर्गत घासेडा निवासी फकरू और गुरुग्राम के रोजकामेऊ अंतर्गत रिठौडा निवासी असलम व गुरुग्राम के ही रहवासन अंतर्गत छापड़ा निवासी आमिर खां के रूप में हुई। आरोपी आस पास के क्षेत्रो मे वारदात को अंजाम देते थे आरोपी को फोन कर बुलाया था पुलिस पूरे गिरोह का पर्दाफास करने मे जुटी हे