उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलबाजार और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में डीजे संचालक की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को सीओडी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी 29 जून को डीजे संचालक की हत्या करने के बाद फरार हो गए थे। पंजाब पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पुलिस किया, जिसके बाद बी वारंट पर तीनों को अमृतसर लेकर रवाना हो गई। आरोपियों की पहचान अमृतसर के सिहाटा निवासी कमल कुमार, सागर और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दो दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए कमल कुमार, सागर और लवप्रीत सिंह ने 29 जून को मोहकमपुरा निवासी सुनील कुमार के बेटे साहिल को गोलियों से भून दिया था। मामले में रंजीत एवेन्यू पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि रेलबाजार पुलिस और अमृतसर पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को टीम लेकर अमृतसर रवाना हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे