उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर निगम और ईईएसएल में चल रहे विवाद के चलते स्ट्रीट लाइटें ठीक न होने से गुस्साईं पार्षद रानू कनौजिया गुरुवार को पोल पर चढ गईं और बंद स्ट्रीट लाइट को ठीक करना शुरू किया। यह देखकर वहां मजमा लग गया। बाद में वहां पहुंची मार्ग प्रकाश विभाग की गैंग ने लाइटें ठीक करना शुरू किया। किदवईनगर ओ-ब्लॉक सब्जी मंडी वार्ड की पार्षद रानू ने बताया कि वार्ड में करीब 200 स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। रात में सड़कों से लेकर गलियों तक में अंधेरा हो जाता है। इससे टूटी सड़कों पर हादसे हो रहे हैं, बल्कि वारदातों का खतरा भी बढ़ गया है। नगर निगम मार्ग प्रकाश विभाग में कई बार शिकायतें कीं, लेकिन स्थिति जस की तस है। पार्षद ने कहा कि नगर निगम अब लाइटों को ठीक करें, चाहे ना करे। पूरे वार्डों की लाइटों का ठीक करने का जिम्मा वह खुद उठाती हैं और वार्ड में घूम-घूम कर बंद पड़ी लाइटों को अपनी महिला साथियों के साथ ठीक करने का कार्य करेंगी। नगर निगम जब लाइट ही नहीं ठीक कर पा रहा है, तो बाकी विकास कार्य की उम्मीद क्या की जा सकती है।