उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरिया थाने के एसएसआई ओमवीर सिंह ने बताया कि ईद पर उनकी ड्यूटी बेनाझाबर स्थित मरकजी ईदगाह में लगी थी। ईदगाह कमेटी के सदस्यों के साथ ही लोगों को बताया गया था कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। इसके बाद भी लोग ईदगाह गेट के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने बैठ गए। इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। इसके चलते उन्होंने ईदगाह कमेटी के सदस्यों समेत 1,500 लोगों के खिलाफ बजरिया थाने में लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा डालने, महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऐसे ही जाजमऊ स्थित ईदगाह के बाहर दादा मियां मजार रोड पर नमाज पढ़े जाने पर बुधवार शाम चौकी प्रभारी राजबहादुर सिंह ने इंतजामियां ईदगाह जाजमऊ कमेटी के सदस्यों समेत 300 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह ने बेगमपुरवा ईदगाह कमेटी के सदस्यों समेत 50 लोगों के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।ईद की नमाज सड़क पर पढ़े जाने के मामले में तीन थानों में ईदगाह कमेटी के सदस्यों सहित 1800 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अब वीडियो फुटेज के आधार पर इन लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।