उत्तर प्रदेश के कानपुर में मछरिया गढ़ी के रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक दीपेंद्र अवस्थी (54) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने शुक्रवार रात को जान देने का प्रयास किया था।पंखे के सहारे रस्सी से फंदा बनाने के लिए वे कुर्सी पर चढ़े। इसी बीच असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़े। नाक और सिर पर चोट आने से उनकी मौत हो गई। दीपेंद्र अवस्थी का लक्ष्मी पूजा नाम से नौबस्ता में मेडिकल स्टोर है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात वह दुकान बंद करके घर पहुंचे थे।पत्नी संध्या से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद वे नाराज होकर अपने कमरे में चले गए। पत्नी संध्या चकेरी स्थित दूसरे आवास चली गई। सुबह जब परिजन उनके कमरे में पहुंचे] तो पंखे से फंदा बंधा पाया और दीपेंद्र का शव फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ा था।खुदकुशी का प्रयास करने के दौरान गिरने से मौत होने की आशंका है। दीपेंद्र के परिवार में पत्नी संध्या के अलावा बेटा कुलदीप व एक बेटी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे