उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर के मां बगला पीतांबरा मंदिर से हुई 20 लाख की चोरी के मामले में एसटीएफ ने फरार चल रहे 50 हजार के इनामी कन्नौज के ठठिया निवासी फहीम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है। 12 जनवरी की रात चोरों ने पीतांबरा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मूर्तियों के गहने और दानपात्र चोरी किए थे।24 जनवरी को कन्नौज निवासी कुंवरपाल और राजा उर्फ अनस को गिरफ्तार किया था। तीसरा आरोपी फहीम दानपात्र से निकले 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया था। कुंवरपाल व राजा ने बताया था कि चोरी के गहने कन्नौज के गणेश कुमार सोनी व संदीप सक्सेना को बेचे थे। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इधर, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने फहीम पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ ने गुरुवार को ब्लू वर्ल्ड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मामले छानबीन कर रही हे