उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी जाजमऊ फ्लाईओवर पर मंगलवार देर रात ट्रक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मंगलवार देर रात एक बाइक सवार युवक रामादेवी से उन्नाव की तरफ जा रहा था तभी जाजमऊ फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद भाग निकला। रातभर मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा। बुधवार सुबह जब राहगीरों ने शव को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान काकादेव अम्बेडकर नगर निवासी कमलेश प्रसाद (26) के रूप में की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे