उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में दौड़ रहीं 230 ओला टैक्सियां अनफिट हैं। ये यात्री सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं। इसके बावजूद ओला कंपनी के अधिकारी इन अनफिट टैक्सियों का धड़ल्ले से संचालन करा रहे हैं। इन वाहनों का 1,51,19,233 रुपए कॉमर्शियल टैक्स बाकी है, जिसे जमा नहीं किया गया है।इन वाहनों ने परमिट शर्तों का उल्लंघन भी किया है। शहर में चल रहीं ओला कैब की फिटनेस सितंबरर 2019 से लंबित हैं। एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार वर्मा ने कंपनी को नोटिस भेजकर 30 अप्रैल तक बकाया टैक्स जमा करने को कहा है। ऐसा न करने पर तहसील से आरसी जारी करवा दी जाएगी।ओला की टैक्सियों की फिटनेस हुए साढ़े तीन सालों से अधिक का समय हो चुका है। नए वाहनों में हर दो साल और पुराने वाहनों की हर साल फिटनेस करानी होती है। फिटनेस तब तक नहीं होती, जब तक उस वाहन पर आरटीओ ऑफिस का किसी तरह का टैक्स बकाया हो।