उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तैनात दस पुलिसकर्मी यूपी एससी परीक्षा में बैठ सकेंगे लोकसेवा आयोग की परीक्षा की अनुमति केवल दस अग्निवीरों को मिली है हालांकि उनमें से किसी को भी परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश मंजूर नहीं किया गया है। अब इन पुलिस कर्मियों को रोजाना ड्यूटी की अग्निपरीक्षा देते हुए परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी। इन सभी को एडिशनल सीपी ने 19 मार्च को शर्तों के साथ अनुमति दे दी है। हालांकि स्पष्ट किया गया है कि किसी भी समय गैर जनपद तबादला होने पर अनुमति स्वत: निरस्त हो जाएगी। साथ ही निर्वाचन की स्थिति में किसी भी चरण में बाहर ड्यूटी पर जाने की स्थिति में अवकाश नहीं मिलेगा। वहीं, परीक्षा के लिए स्वयं का अवकाश लेना होगा।
कमिश्नरी में तैनात 10 पुलिस कर्मी ड्यूटी के साथ यूपीएससी 2025 परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। इनमें पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल इंद्रभान, यतेंद्र कुमार, सचिन पांडेय, टीएसआई राजीव कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, सौरव कुमार, शिवचरन, बजरिया थाने में तैनात महिला कांस्टेबल प्रतीक्षा राठौर, नौबस्ता थाने में तैनात एसआई पूजा सिंह व रायपुरवा थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रेनू शामिल हैं। केवल दस लोगो को अपना भाग्य आजमाने का मौका मिला है