कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे जिले के जाफराबाद गांव में स्थित कन्नौज डिग्री कॉलेज में शादी समारोह में शमिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने संसद की सुरक्षा में चूक होने बड़ी घटना है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सौरिख कस्बे निवासी देवपाल सिंह यादव की सुपुत्री एशी यादव की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े सदन में दो-दो बार इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है। सरकार को मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव में भाजपा की हुई जीत पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पीडीए गठबंधन के सामने भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि सौरिख में पहुंचते ही सपाइयों ने फूलमालाओं से शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को जानकारी दें। हर हाल में सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर संसद भेजना है। इस दौरान सोनू यादव, नीलेश पाल, गोलू यादव, अजीत यादव आदि मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे