उत्तर प्रदेश के कन्नौज ज़िले मे एक ऐसा मामला सामने आया हे कन्नौज क्षेत्र के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 25 नवंबर 2020 को परिजनों ने जनपद औरैया थाना सहार के पटना गांव निवासी विमल के साथ बड़ी धूमधाम से शादी की थी। शादी के कुछ महीने बाद ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपए व एक सोने की चेन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर 24 दिसंबर 21 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। परिजनों ने कई बार समझौते का प्रयास किया पर ससुराल वाले नहीं माने। पिछले साल 18 मार्च को पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ दिन पहले मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने लगे। समझौता से मना करने पर पति विमल ने धमकी दी कि तुम्हारी अश्लील फोटो मोबाइल में है, जिसे वायरल कर दूंगा। उसने बताया कि 10 दिन पहले पति व जेठ लालजीत व वीनू ने अपने मोबाइल से फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। धमकी देने लगे कि अभी और भी अश्लील फोटो है। जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पीएन बाजपेई ने बताया कि मामले की जांच की कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है