कन्नौज न्यूज़ उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे एक ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गया जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी सौरिख। कानपुर देहात में शादी समारोह में शामिल होकर गांव लौट रहे सवारियों से भरा ऑटो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक युवक को सैफई रेफर कर दिया गया।
सकरावा निवासी किशनलाल (60) के साले की बेटी की शादी में शामिल होने कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के बलैया गांव की पत्नी मुन्नी देवी (55) व परिवार के ही बाबूलाल (30), मोहित (17) के साथ गए थे। मंगलवार की देर रात ऑटो से लौटते समय थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो को धर्मेंद्र चला रहा था। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर ने कमला देवी निवासी बलैया रूरा कानपुर देहात को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति रमेश चंद्र को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे