कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे व पूरे यूपी मे बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने जा रही हे स्कूलो मे सारी तैयरिया हो चुकी हे गुरुवार से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा इस बार जिले के 100 स्कूलों में होनी है। बोर्ड की मंजूरी के बाद बनाए गए इन सेटरों में समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में जिले के हाईस्कूल में 27145 व इंटरमीडिएट में 24,639 समेत कुल 51784 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए जिन 100 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनमें एक राजकीय विद्यालय, 44 सहायता प्राप्त विद्यालय के अलावा 55 वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं।
इन जगहों पर प्रशासन की ओर से100 केंद्र व्यवस्थापक, 100 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 100 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, तीन जोनल मजिस्ट्रेट पांच सचल दल बनाए गए हैं।प्रशासन को 2241 कक्ष निरीक्षकों की जरूरत है। माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई जाएगी।
कन्नौज। पहले मदरसा बोर्ड, फिर संस्कृत बोर्ड और सीबीएसई के बाद अब बारी है यूपी बोर्ड परीक्षा की। 22 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक दिन बाद यानी गुरुवार को निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हो जाएगी। मंगलवार को ही सभी सेंटर पर प्रश्न पत्र पहुंचवा दिए गए हैं।