कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे यूपी के कई जिलो मे बेमौसम बारिश व ओलो ने सारी किसान की मेहनत बर्बाद कर दी सरसों चना आलू इन सब फसलों मे ज्यादा नुकसान हे गेहूं मे तो कुछ कम हे मंगलवार देर रात हुई बारिश ने किसानों को तगड़ा झटका दिया है। करीब आधा घंटा तक तेज बारिश हुई। इस बीच कई जगह आले भी गिरे। इससे गेहूं की फसल को तगड़ा नुकसान हुआ है। तिलहन की फसल भी प्रभावित हुई है। जिन खेतों में आलू के फसल की खुदाई शुरू हो चुकी है, वहां पानी भरने से फसल को नुकसान हुआ है
मौसम विभाग ने दो-तीन दिन आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार जताए थे, लेकिन मंगलवार को दिन में तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे। देर रात 11 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं। जिसके बाद बारिश भी हुई। बारिश के साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। जिससे सरसों और गेहूं की फसल के साथ ही खुदाई के बाद खेत में पड़े आलू को नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले में मंगलवार की रात 4.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।