कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले मे जल्द ही ओर ट्रांसफार्मरो की पूर्ति होगी अब गर्मी के दिनो मे परेशानी नहीं होगी बिजली आपूर्ति होती रहेगी कन्नौज। गर्मी के दिनों में ओवरलोड होने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने की समस्या से जूझना पड़ता था, लेकिन अब बिजली विभाग ओवरलोड की समस्या को दूर कर रहा है। गर्मियों में ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या से निजात मिलेगा। कन्नौज डिवीजन में करीब 180 ट्रांसफार्मर लगे हैं, जिसमें कई क्षेत्रों में आए दिन ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने के चलते बिजली गुल हो जाती है।
बिजली विभाग ने सभी ट्रांसफार्मरों पर पड़ने वाले लोड की जांच की और उसके बाद लोड बढ़ाने का काम शुरू कर दिया। जिसमें 100 केवीए के 21 ट्रांसफार्मर, 250 केवीए के 26 ट्रांसफार्मरों को चिन्हित किया गया, जो गर्मी के समय में ओवरलोड होने के कारण आए दिन फुंक जाते थे। विभाग ने 100 केवीए के ट्रांसफार्मरों को 250 केवीए और 250 केवीए के ट्रांसफार्मरों को 400 केवीए करने का काम शुरू कर दिया है, जिससे ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 250 केवीए के 35 ट्रांसफार्मर अलग से लगाए जाएंगे,
जिससे गर्मी में बिजली गुल होने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। वहीं शहर में भी छह नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही नए ट्रांसफार्मर भी लग जाएंगे, जिसके बाद उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिल जाएगा