उत्तर प्रदेश के हरदोई। इन दिनों चोर कभी खाकी के घर में तो कभी थाने से चंद कदमों की दूूरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा एक ही गांव में कई घरों को खंगाल कर आशानी से फरार होने में सफल हो रहे हैं। लेकिन पुलिस ने इन चोरों पर शिंकजा कसने में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है।जनरल स्टोर का शटर तोड़कर 80 हजार ले गए चोर
टोडरपुर। थाना मझिला से 200 मीटर की दूरी पर स्थिति कृष्णा जनरल स्टोर का शटर तोड़कर चोर 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी।थाना मझिला के चठिया गांव निवासी अमित सिंह की थाना से करीब 200मीटर की दूरी पर शाहाबाद- पिहानी मार्ग स्थिति तिराहे पर कृष्णा जनरल स्टोर की दुकान है। मंगलवार की रात को करीब दो बजे के बीच चोर ने पहले दुकान में नकब लगाने का प्रयास किया। इसमें वह कामयाब नहीं हुए। इसके बाद चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में घुस गए। दुकान में रखी 80 हजार की नकदी जो काउंटर की गुल्लक में रखी थी। जिसे चोर उठा ले गए। साथ ही चोर बिस्कुट के डिब्बे भी उठा ले गए। दुकान में लगे सी सीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर भी कैद हो गई है। बुधवार सुबह सफाई कर्मी झाड़ू लगाने आया। तब उसने शटर टूटा देखा। जिसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।घटना के बाद से क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है ।चोरों का चार घरों पर धावा, लाखों के जेवरात व नकदी चोरी पिहानी। थाना क्षेत्र के जहानी खेड़ा कस्बा में मंगलवार की रात चोरों ने शिक्षक के घर धावा बोलते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानी खेड़ा कस्बे के निवासी सौरव शुक्ल कस्बे के ही पंडित रामचंद्र दुबे स्कूल में प्राइवेट शिक्षक हैं। मंगलवार की रात चोर उनके घर में किसी तरह से छत पर पहुंचे और सीढि़यों के सहारे नीचे आकर चोरों ने कमरे में घुस कर कीमती जेवरात और 92000 रुपये चोरी कर लिए। गृहस्वामी सौरव ने बताया कि अनुसार वो नीचे बरामदे में सो रहे थे और जीना खुला था। सुबह करीब 3 बजे चोर जीने के रास्ते नीचे आकर चोर लॉकर में रखे हार, पैंडल, झाला, चेन, अंगूठी व 92 हजार नकदी चोरी कर ले गए। पड़ोसी में विनोद के सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना अंजाम देने वाले तीन लोग कैद हुए हैं। जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इनकी मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, देवमलपुर गांव में चोर छोटेलाल के घर से बक्सा उठा ले गए। इसमें से चोर जेवरात उठा ले गए। साथ ही उसके पुत्र सोनू के तिलक में आए नए कपड़ा भी ले गए।।जहानीखेड़ा में मुन्ने अंसारी के घर में दीवार फांद कर घुसे चोरों ने कीमती सामान व नकदी चोरी कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही हे