उत्तर प्रदेश के कन्नौज ज़िले मे पहली मई से 30 जून तक के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय में वादों की सुनवाई का समय बदल जाएगा। दो महीने के लिए अदालत की प्रक्रिया सुबह सात से दोपहर एक बजे तक चलेगी। यह आदेश कन्नौज बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर जिला जज ने दिया है।जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश में कहा है कि कन्नौज बार एसोसिएशन ने प्रस्ताव देकर कहा था कि अत्यधिक गर्मी के चलते न्यायालय में समय परिवर्तन किया जाना चाहिए। इसी क्रम में बदलाव किया गया। सुबह सात से दोपहर एक बजे के बीच में मध्यावकाश सुबह साढ़े 10 बजे से आधा घंटे तक रहेगा। दूसरी ओर छिबरामऊ न्यायालय और ग्राम न्यायालय तिर्वा में सुनवाई पहले की तरह सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ही चलेगी।अब 21 मई को लोक अदालत लगेगीपहले राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को होनी थी। उसे संशोधित कर 21 मई कर दिया गया है।