उत्तर प्रदेश के कन्नौज तालग्राम। ऊमरपुर श्री राधेश्याम इंटर कॉलेज के प्रबंधक के पुत्र का एनटीपीसी (नान टेक्निकल पापुलर कैटिगरी) रेलवे में चयन हुआ है। नियुक्ति पत्र मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।थाना क्षेत्र के ऊमरपुर निवासी स्कूल प्रबंधक बीरेंद्र कुमार वर्मा के पुत्र अवनीश कुमार वर्मा ने रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए जनवरी 2019 में आवेदन किया था। कोरोना के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। 16 फरवरी 2021 को पहली परीक्षा दी थी। रिजल्ट के बाद 17 जून 2022 को मुख्य परीक्षा में शामिल हुए और सफल रहने पर 23 जुलाई को 2022 को इंटरव्यू हुआ।अवनीश ने बताया कि उसने श्री राधे श्याम इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। इसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की है। रेलवे में एनटीपीसी में चयन हुआ है। 11 मई को बंगलौर में ज्वाइन करने को लेटर मिला है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गृहिणी मां मायादेवी व पिता और गुरुजनों को दिया है।घर मे खुशी का माहौल हे