कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे छिबरामऊ। वकील केडी वर्मा के चेंबर में अराजकतत्वों ने आग लगा दी थी। जिसके विरोध में बार एसोसिएशन ने दो दिन की सांकेतिक हड़ताल कर अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वकीलों ने बताया कि 17 जनवरी को फिर से बैठक कर खुलासा न होने पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा व महासचिव चंद्रजीत यादव ने साथियों के साथ वकील केडी वर्मा के चेंबर का निरीक्षण कर आगजनी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो दिन में अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तब तक सभी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अभिनव वर्मा, नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा ने चेंबर पहुंचकर वकीलों से जानकारी ली। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा समेत सभी वकीलों ने घटना के खुलासे की मांग करते हुए तहसील की चहारदीवारी बनवाने व सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान केडी वर्मा, अभिरूप दीक्षित, सद्दाम हुसैन, अजय यादव, जयवीर सिंह यादव, आफताब अली समेत कई वकील मौजूद रहे।