उत्तर प्रदेश के कन्नौज ज़िले मे मानीमऊ। सवारी छोड़ कर घर जा रहे ई-रिक्शा चालक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह हादसा गुरुवार की देर शाम जीटी रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि मानीमऊ क्षेत्र के नेरा गांव निवासी संजीव कटियार ई-रिक्शा चलाता था। रोजाना की तरह वह गुरुवार की देर शाम सवारी छोड़कर वापस जा रहा था। रास्ते में जीटी रोड से गुजरते समय मानीमऊ कोल्ड स्टोरेज के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। संजीव को गहरी चोट आई। हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अमित पोरवार वहां पहुंचे और उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देेखकर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रिफर कर दिया। वहां पर इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में संजीव की पत्नी और दो बच्चे 11 वर्षीय बेटा शिवा और 10 वर्ष की बेटी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे