उत्तर प्रदेश के कन्नौज। नगर निकाय चुनाव में आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है। आरोप है कि शहर के नसरापुर में बसपा के चुनाव कार्यालय में दो लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे लोगों ने वहां की तलाशी ली। मौजूद लोगों से मारपीट की। वहां लगे सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए। बसपा कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।गुरसहायगंज निवासी बसपा कार्यकर्ता हाजी इस्माइल खां की ओर से सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। उसके मुताबिक शनिवार की रात वह कन्नौज नगर पालिका के नसरापुर स्थित पार्टी के चुनाव कार्यालय पर मौजूद था। रात 11 बजे के बाद दो लग्जरी गाड़ियों से कुछ लोग पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से अभद्रता करने लगे। उन्हें धमकाते हुए वहां की तलाशी लेने लगे। टोकने पर मौजूद कार्यकर्ताओं अमर सिंह, चौकीदार राजेश व कैलाश को धमकी दी और वहां दिखाई न देने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उठा ले गए। इससे कार्यकर्ता दहशत में आ गए। इस्माइल खां की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।