उत्तर प्रदेश के कन्नौज ज़िले मे छिबरामऊ। क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर कीरत में शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। कार से कागजात निकालने के प्रयास में वाहन स्वामी झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे वाहन स्वामी को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर कीरत निवासी शिवराम सिंह (30) बुधवार को अपने घर में नहाने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक घर में खड़ी कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कार की आग की लपटें उठती देख शिवराम सिंह कार की खिड़की खोलकर कागज निकालने के लिए पहुंचे। जिससे वह आग की चपेट में आने से झुलस गए। इसके अलावा वहां पर बंधी दो भैंसें भी आग की चपेट में आ गईं। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। परिजनों ने शिवराम सिंह को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि शिवराम सिंह खेतीबाड़ी करता है। उसने दो साल पहले अपने उपयोग के लिए कार खरीदी थी,