कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे एक युवक आवारा जानवरो को बचाने के चक्कर मे बाइक से गिर गया ओर सामने आ रहे ट्रेक्टर का पहिया कुचलता हुआ निकाल गया ओर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ठठिया थाना क्षेत्र के रकसहिया गांव निवासी बब्लू (22) कई वर्ष से क्षेत्र के करौंदा शाहनगर गांव निवासी अपने मौसा हरिकृष्ण के साथ रहकर खेती का काम करते थे। रविवार को बब्लू बाइक से ठठिया बाजार गए थे। देर शाम को बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
जैसे ही बाइक सावर रघुनाथपुर गांव के पास पहुंचा तो सड़क पर अचानक गोवंश आ गया। गौवंश से बचने में बाइक अनियंत्रित होकर सडक पर गिर गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली का पहिया बबलू के ऊपर चढ़ गया। इसी दौरान इसी रास्ते से समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का काफिला गुजर रहा था।
हादसा देख मंत्री ने काफिला रोक तुरंत अपनी गाड़ी पर बब्लू को बैठाया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां पर डाॅक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। थानाध्यक्ष अजय अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे