कन्नौज ज़िले के तिर्वा क्षेत्र मे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी टक्कर लगने से पुलिस घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुॅची। वहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कन्नौज सीहपुर पालपुर्वा गांव निवासी राजेश पाल का पुत्र विपिन पाल (25) खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार को वह बाइक से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए तिर्वा आया था। अल्ट्रासाउंड कराकर विपिन वापस अपने घर जा रहा था। तभी तिर्वा-सुजान सराय मार्ग पर स्थित धोबीघाट पुल के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे देखते ही डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे में जान गंवाने वाले विपिन पाल की शादी 10 महीने पहले थाना सौरिख क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी वंदना के साथ हुई थी। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी वंदना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस शव को परिजनो को सौप दिया पुलिस जांच मे जुटी हे
I am really impressed along with your writing skills and also with the format to your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway stay up the nice quality writing, it is rare to see a nice weblog like this one nowadays!