उत्तर प्रदेश के कन्नौज तिर्वा। सोशल मीडिया पर वायरल अपनी फोटो से नाराज होकर एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी तबियत खराब होता देख परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय छात्रा कन्नौज के एक महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उसने सोमवार सुबह घर पर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके बाद अपने कमरे में लेट गई। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी हुई तो बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने हालात नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती के भाई ने बताया कि जीजा के गांव का रहने वाला एक युवक बहन को परेशान करता था। युवक ने बहन की फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लगा कर वायरल कर दी। वायरल फोटो को देख परिजनों ने युवती को डांटा था। बहन ने युवक को मोबाइल से बात कर चेतावनी दी और परेशान करने पर जान देने की धमकी दी थी। फिर भी वह नहीं माना था। इसी से परेशान होकर बहन ने जहर खाकर जान दे दी है। कोतवाली डॉ. महेशवीर सिंह ने बताया कि घटना सदर कोतवाली से संबंधित है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे